नया साल आने है वाला है! वो भी अपने आख़िरी लम्हो मे है..कुछ घंटो की दूरी बाक़ी है! उग्ग जाएगा नया सूरज भी, नयी-ताज़ा हवाए लेकर! कुछ नही तो बस यही सोच कर नया समझ लो के एक उम्मीद ही बाँध जाती है! भ्रम रहता है की 'ऑल इस वेल'! खुशियो का प्रजनांन् ऐसे ही तो होता है.. "Which goes around comes around" वाला सिद्धांत! खैर, अभी अभी तो आदत बनी थी पन्ने की शुरुवात मे 2014 लिखने की! अब फिर से नयी आदते डालनी पड़ेगी! जल्दी उत्ुंगा, exercise करूँगा, ये करना है वो करना है ये करूँगा वो करूँगा और भी ना जाने क्या-क्या फलाना धिमाका!
जिसे "New Year Resolution" की प्रवर्ती दे दी जाती है! जिससे में इंग्लीश मे कहना ही ज़्यादा सही समझता हू, क्यूंकी "नये साल के संशोधन" काफ़ी हद तक संविधानी सा लगता है!
मुद्दा ये है नया साल आने वाला है! वक़्त का F5 बटन जो ज़िंदगी के कीबोर्ड पे दबाया जाए यही सोच के रोज़-मररा के मेरे ज़ंग या अटके पड़े Applications मे सुधार आ सके!
चलो में भी तुम सबको . कर देता हूँ "Happy new year 2015" और 10 से 1 तक़ की जो गिनती मुझे खामोशी से बोलनी थी वो मेने अपने मन मे ही बोल ली!
मेने Advance मे इसलिए भी विश कर दिया के आपके पार्टी और नशे की आगोश मे ज़रा भी खलल ना पड़े. खैर, मुझे भी चाँद और हवाओ से बाते करने पड़ेंगी और ज़िंदगी से भी झूठी मूटी कसमे खानी पड़ेगी जैसे मेरी प्रेमिका से 2-4 दिन ना मिलने या महीने मे कोई फिल्म ना दिखने पर की जाती है!
"I promise" का रट्टा मार मार कर!
नया साल मुबारक!
Happy New Year!
नया साल का मतलब सबके लिए एक जैसा नही होता! समझदार लोग रेज़ल्यूशन ऐसे बनाते है जिनपे साल भर तक बरकरार भी रहा जा सके! वो धीरे धीरे करके अपने रेज़ल्यूशन्स को आकार देते है! ऐसे लोगो को बात का बतंगड़ बनाना पसंद भी नही होता! ना निकम्मे अटाले - बस वक़्त और काम के पाबंद! ये वही है जो मुस्कुराते रहते है और अपने मज़े की सीमाओ मे रहते है! जिन्हे मस्खरे लोग 'Ambitious', घरवाले या रिश्तेदार 'ये कुछ करके दिखाएगा' की संगया देते है! ना की अल्टप्पे की गेंद हर कही उछाल दी!
कुछ लोग बहुत ही नकारात्मक होते है! ऐसे ही मेरा एक बेहद नकारात्मक और अंधकारी व्यक्तित्व है मेरा कज़िन. जिससे हर दिन कारखाने से निकले डब्बो की तरह लगते है! एक समान! अंदर से भी और बाहर से भी! हमेशा कहता है जब हम उसे न्यू एअर की खुशी पर साथ मे चलने को कहते है की "हमे तो खुश होने की बजाए, दुखी होना चाहिए. हम सब की ज़िंदगी का एक और साल यूही भस्म हो गया"! फिर हमे भी लगता था के एक और साल ख़तम और हम मौत के और करीब पहुँचते जा रहे है! ये सिक्के का नीचे वाला पहलू है, जब सिक्का उछाल कर हार जीत का फ़ैसला होता है, जब नज़र की सामने वो जीत वाला पहलू तो दिखाई और सुनाई मे पड़ता है पर परछाई मे छुपा हुआ नीचे वाला पहलू नही दिखता!
पर ज़्यादातर लोगो के लिए नये साल के माइने नयी उम्मीदे, नये कपड़े, नये तजुर्बे और नये लोग है.
उनका तो रेज़ल्यूशन्स से सिर्फ़ कुछ वक़्त का वास्ता होता है! फिर रेज़ल्यूशन भाई "अल्लाह हाफ़िज़"! ख़यालो की तरह उड़ जाता है और अगर ग़लती से दीवार पर पायंट्स बना कर चिपका भी लिया तो वो आती जाती हर कुछ फ़िल्मो की तरह नज़र अंदाज़ होता है! और धीरे धीरे वो खुद ही अपने आप को फाड़ना शूरू कर देता है!
कुछ लोगो के लिए न्यू एअर मतलब आज़ादी को मानने का एक और दिन! दारू मे बहता समा, लाउड और एलेक्ट्रॉनिक म्यूज़िक मे मदहोश चीखे! ऐसे लोगो ना आगे की सोचते है ना पीछे की, ऐसे लोग आज की सोचते है, आज को जीना और आज को पीना! बस!
खैर, अच्छे से मनाओ नया साल! खुश रहो! लोगो को खुश करो! खुशी मिलेगी!
जिसे "New Year Resolution" की प्रवर्ती दे दी जाती है! जिससे में इंग्लीश मे कहना ही ज़्यादा सही समझता हू, क्यूंकी "नये साल के संशोधन" काफ़ी हद तक संविधानी सा लगता है!
मुद्दा ये है नया साल आने वाला है! वक़्त का F5 बटन जो ज़िंदगी के कीबोर्ड पे दबाया जाए यही सोच के रोज़-मररा के मेरे ज़ंग या अटके पड़े Applications मे सुधार आ सके!
चलो में भी तुम सबको . कर देता हूँ "Happy new year 2015" और 10 से 1 तक़ की जो गिनती मुझे खामोशी से बोलनी थी वो मेने अपने मन मे ही बोल ली!
मेने Advance मे इसलिए भी विश कर दिया के आपके पार्टी और नशे की आगोश मे ज़रा भी खलल ना पड़े. खैर, मुझे भी चाँद और हवाओ से बाते करने पड़ेंगी और ज़िंदगी से भी झूठी मूटी कसमे खानी पड़ेगी जैसे मेरी प्रेमिका से 2-4 दिन ना मिलने या महीने मे कोई फिल्म ना दिखने पर की जाती है!
"I promise" का रट्टा मार मार कर!
नया साल मुबारक!
Happy New Year!
नया साल का मतलब सबके लिए एक जैसा नही होता! समझदार लोग रेज़ल्यूशन ऐसे बनाते है जिनपे साल भर तक बरकरार भी रहा जा सके! वो धीरे धीरे करके अपने रेज़ल्यूशन्स को आकार देते है! ऐसे लोगो को बात का बतंगड़ बनाना पसंद भी नही होता! ना निकम्मे अटाले - बस वक़्त और काम के पाबंद! ये वही है जो मुस्कुराते रहते है और अपने मज़े की सीमाओ मे रहते है! जिन्हे मस्खरे लोग 'Ambitious', घरवाले या रिश्तेदार 'ये कुछ करके दिखाएगा' की संगया देते है! ना की अल्टप्पे की गेंद हर कही उछाल दी!
कुछ लोग बहुत ही नकारात्मक होते है! ऐसे ही मेरा एक बेहद नकारात्मक और अंधकारी व्यक्तित्व है मेरा कज़िन. जिससे हर दिन कारखाने से निकले डब्बो की तरह लगते है! एक समान! अंदर से भी और बाहर से भी! हमेशा कहता है जब हम उसे न्यू एअर की खुशी पर साथ मे चलने को कहते है की "हमे तो खुश होने की बजाए, दुखी होना चाहिए. हम सब की ज़िंदगी का एक और साल यूही भस्म हो गया"! फिर हमे भी लगता था के एक और साल ख़तम और हम मौत के और करीब पहुँचते जा रहे है! ये सिक्के का नीचे वाला पहलू है, जब सिक्का उछाल कर हार जीत का फ़ैसला होता है, जब नज़र की सामने वो जीत वाला पहलू तो दिखाई और सुनाई मे पड़ता है पर परछाई मे छुपा हुआ नीचे वाला पहलू नही दिखता!
पर ज़्यादातर लोगो के लिए नये साल के माइने नयी उम्मीदे, नये कपड़े, नये तजुर्बे और नये लोग है.
उनका तो रेज़ल्यूशन्स से सिर्फ़ कुछ वक़्त का वास्ता होता है! फिर रेज़ल्यूशन भाई "अल्लाह हाफ़िज़"! ख़यालो की तरह उड़ जाता है और अगर ग़लती से दीवार पर पायंट्स बना कर चिपका भी लिया तो वो आती जाती हर कुछ फ़िल्मो की तरह नज़र अंदाज़ होता है! और धीरे धीरे वो खुद ही अपने आप को फाड़ना शूरू कर देता है!
कुछ लोगो के लिए न्यू एअर मतलब आज़ादी को मानने का एक और दिन! दारू मे बहता समा, लाउड और एलेक्ट्रॉनिक म्यूज़िक मे मदहोश चीखे! ऐसे लोगो ना आगे की सोचते है ना पीछे की, ऐसे लोग आज की सोचते है, आज को जीना और आज को पीना! बस!
खैर, अच्छे से मनाओ नया साल! खुश रहो! लोगो को खुश करो! खुशी मिलेगी!
No comments:
Post a Comment