Thursday, 9 July 2015

Indian Rap Cyphers | Who's the Best?


Meanwhile the mainstream music channels are ruining the genre with the likes of Honey Singh, Raftaar, Badshah. The correct definition of this genre is bubbling up the nation in the format of Cyphers. Wikipedia define it as an informal gathering of rappers, beatboxers, and/or break-dancers in a circle, in order to jam musically together. Every city come with an idea to represent themselves for the genre in the form of City Cyphers. These Lyrical geniuses generated a new definition to Rap which is not widely known in India which includes the linguistic elements with much entertaining format.



Bengaluru Rap Cypher


This is how the amazing series of Indian City Cypher is been started. The storm started from South Indian tech-city Bengaluru that includes the English as well as the Kanadda rap. This cypher shine out by the nationally-acclaimed rappers Smokey and Brotha V. It also includes Low rhyders crew, Big Deal, Lil B. Beat is kinda funky and groovy and been produced by Brodha V itself.


Bombay(Mumbai) Rap Cypher


As the storm heaten up and hit the city of dreams - Bombay / Mumbai. All the rappers in the cypher are working hard to rise the hip hop culture of the nation and collectively brought up the next level benchmark after bengaluru. Beat is been produced by Sez and video is been incorporated by the team INC and Kokkivo Clothing. Sharp punchlines and crazy flow with the desi flavoured rhymes on a banging beat set it own milestones. Line up includes - Kav-e, Enkore, D'EVIL, Poetik Justis and Divine.


Delhi Rap Cypher 2014| DLCYPR1947


As bombay put the Cypher on the map, why would Delhi left behind to compete with their ultimate rivals. This is called the DLCYPR1947 as it is been incorporated by Team Nineteen47. The line-up is impressive and tight with both English and Hindi linguists. Plus, the video is pretty good quality-wise. The beat is eargasmic and been produced by Sez. the Line-up includes Ghost Status, Knuckle Dusta, Panini, Rawal, dM and MC Heam.
Delhi is not a softer, it next level shit in the Indian Underground.



Chandigarh Rap Cypher


When metropolitan cities are under the viral fever of Cypher, Why would the city of pioneer language of Desi HipHop left Behind? - Punjabi. The best part of the Cypher is it is been live recorded. Beat is been produced by the opener of this rapper - Cash Cardz / MC fresco. Though, video lack behind but lyrically comes out to be the ace of city. Line up includes D gunner, N-Gritz, Suraj and Gd Singh.


Ludhiana Rap Cypher


This city cypher is known to me just few days back. Except for D-Hustlerz, other rappers are not widely known to me but In this, they proved themselves on the Map. Everybody got their style and flow. beat is been produces by Tush Hind. too much smooth flow and tangy punches bringing brain storm of thoughts. Line-up includes Harry, TushHind, Tej, Manu ramgharia, Jack Ameen and Jeewan Malhi.  language is mostly Punjabi and English.


The Mumbai Cypher


Another bunch of rappers dig more Desi-ness in the another Mumbai cypher. The ‘Mumbai Cypher’ which they define it as #SHUDHDESI is India’s First Rap Cypher only in regional languages. This includes rap in Tamil, Malayalam, Gujarati, Marathi and Hindi. This made for our city especially and they have incorporated the famous ‘Lezim’ sound along with Nasik Dhol from Mumbai and Maharashtra. It is by the people and for the people. This is conceptualized by Ace aka 39 and Mumbai’s Finest. The video is shot in the slums of Dharavi in Mumbai . Line up includes  Stony Psyko, A.B.Y, Tod Fod, Kinga Rhymes, Mawali & Ace aka 39. produced by D- Hood & Basicc Beatz.



Kolkata Rap Cypher


twirling from south to north, Cypher series hit the East as well. The video is been directed differently than the previous city cypher. Line up includes Joe, Cizzy, Hardknok,Feyago, Philip, Harsha and A-List. Beat is been produced by Cizzy. Crazy flow in the Bengali as well as English. Cyphers hold the bench-mark of best of the punchlines. A-list dance at the video is sherry on the top.



Capital Punishment - New Delhi Cypher

In the series of the City cyphers, the latest addition to the list is the another New Delhi Cypher. This one is full of pure talent and dynamic punchlines. This one is been supported by Desi Hip Hop. Beat is funky and been produced by none other than Sez. The line up includes Raga, Marco, KeepSake, KrazyClip, Slyck, Youngsta Ash and the funky closure by Prabh Deep. Video is been produced by Inflict.




Shout/out to other city cyphers


Ghaziabad Rap Cypher



Ludhiana Vs Everybody




So, It's your turn to choose who is the best of all?

Wednesday, 24 June 2015

One Sleepless Night.

You can only sleep when your heart is at complete rest and ease without any curiosity and futile convergence. I don't even why I am wasting so much of my night thinking much about myself. Basically the train of thought and the curiosity to reach at the end of the tunnel of thought makes me paranoia results is the insomniac nights. But tonight its kinda different, today I haven't thought about the life I am going to lead or reality of universe, human, religion but work. Not exactly the career but work that is been forgotten at the core in the course of prioritizing the personal life first. J. Krishnamurty was right as he said correctly your actions are somehow perceived by the others experience. You hear the experience of them regarding the fatigue work culture and disgraced personal life. With the eyes of other, you built your own layer of perception to these stuff and pre plan the actions. Actions which is less motivated by the present moment of yours but the past experience of others. So, I tried to much more priority to personal life than professional as i don't want to burden myself with work. But actually there is no much burden as such. this attitude of mine makes me lazy and less bothered to come up with completeness and edgy output. I have been lagged pretty much with the people with same level as mine. I would also like to blame on the my incompetency to focus, think and do the necessary actions. I miss to have a conversion that is worth for me in developing ideas and ability to grasp things properly. I should also need to work on cleverly approach while working than "no! I won't do that!". I will never do that that won't say that i won't do that. That's the difference.
One of the most committed mistake I have done is skipping decisions. You never saw the opportunity and decision folded in between while you are carelessly absurd about those things. There are multiple times i should need to care of my work and skill flow. There is nothing like big opportunity. Opportunity is opportunity and a miss is a miss. In the ideal case, If you're missing an opportunity you would be probably dealing with another one. I somehow loses small opportunity that after some time becomes a big opportunity. I should make decision at that point of time.
Some colleague corrected and guided me about focussing in work and learning. Also, helped me to how to rid out of problem and hindering help at the cumbersome of problem.

I have some decisions. Though ruined my whole night thinking, regretting and atlast, waking up! Its never be too late. Be confident. If problems are lock, confidence is always a public key. Play! Try to get and complete the work asap. Whatever the bulk of work given to me, i will be completed as soon as possible with a short time frame and keeping milestones everyday. think. Do. Realize. Take action.

Mohd. Ali said it right you can never achieve goal in one day. Make small small goal. Walk feet by feet. Remember to trace the feet and you'll reach the destiny.

Wednesday, 13 May 2015

زارورات

موجهے اگار زینداگی جےےنے کی تانکهواه میلنے لاگے تو یے زینداگی کی ناوکری بهی بهوت جی لاگا کے کارو پربهادهے پار میلنے والی پارےسهانییا اور کیسمات کی تووتی پهووتی باستی مے سوکون کو داریافت کارنا بادها پےچهیدا کآم های!

Saturday, 9 May 2015

Today's Interview - New Gen Technologies, Chennai

Today is my interview at New Gen solution, Chennai. But the Job location is also Delhi/Noida. So, i am pretty much interested to go for the interview. But as usual, my procastination sucks the opportunity again. I wish i can study for the whole weak or atleast on the last whole night. I have opened my laptop and check multiple songs but not a single java code. Woke up at 9 and interview is been scheduled at 10 in the morning . For a once,i thought of let it go this once also like i earlier did. Somehow, i have reached siruseri IT park around 10:30 at new gen building. They gave me a 2 stapled sheet which i need to fill. It includes all my information. For a while i thought that this is the only round they may have. I wish. Then, i called up for the technical round, a serious-looked, mildly mostached tamil man of middle age of 35-40 is been sitting in front of me on the round table which is having some A4 sized loose sheet and my resume and that filled up form. I am not nervous at all, i am completely blank. Completely blank that whatever question raised to me i completed said "no" or "i dont know" in my answer. Initially, i asked me to Introduce myself. Un-hestitately i promply replied. Then, the fire of technical questions is sprinkled on me.

Make a program to read from a text file and copy it to another text file?
How much you have learned in Java?

Make a Palindrome Program.

What do u mean by Result set?

Which application server you're using?

Do you worked on JBoss?

Any Idea about JSP?

Database questions like difference between Outer-Join and Inner-Join, what is a foreign key and use of Foreign key?

And there are lot more question which i sinked from my mind space. But I am having a fair idea that i wont be selected. And then HR who is managing all the interviewee called me and with a lower pitch of tone, she said

"Sorry. You have not cleared the test. You can leave now!"

अंधी मशाले

अँग्रेज़ी मे जिसे रेवोल्यूशन कहा जाता है 'क्रांति'। ये बड़ा ही कट्टर, क्रूर और मज़बूत सा लफ्ज़ है. बदलाव और तब्दीली प्रतीत करने वाला ये लफ्ज़ विचारधाराए की अंधी भीड़ मे ले डुबोता है लाठी वाले गाँधी बाबा ने शायद MBA की Anger Managerment की ज़बरदस्त रुझान वाली क्लासो मे उपस्तिथि दाखिल की होगी की सालो-साल तक उनका क्रोध अहिंसा मे ना बदला जब गुस्सा आता, वो बाहर से नही, अपने अंदर से लड़ लेते. कभी मौन व्रत, कभी आमरण अनशन या खादी-मे होने की प्रेरणा

पर क्रांति मे 2 तरह के लोग सहयोगी होगी है एक जो नारा का पहले वक्ये बोलता है और दूसरा जो बचा कूचा बोलता है पहले वाली आवाज़ बुलंद और कान मे धप्प सी गूँजती और दूसरे वर्ग की आवाज़ मे कंपन, गूँज और वेराइटी होती है आगे से एक ज़बरदस्त बुलंद आवाज़ मे नारा लगता है - "इंक़लाब" पीछे खड़े सारे लोग चिल्लाते है -"ज़िंदाबाद" जैसे हवा मे Sin-Cos की तरंगे फैल रही हूँ. एक वक्ता हज़ार श्रोता एक अनार सौ बीमार!

बचपन मे बेगपाइपर और चूहे वाली कहानी तो याद होगी ही, चूहो के आतंक से परेशन गाँववाले गाँव से सारे चूहो को खदेड़ने के लिए बेगपाइपर को बुलाते है और उसकी ध्वनि सुन कर के सारे चूहे पीछे पीछे आने लगते है
और वो उन्हे ले जा के उन्हे खाई मे फेक आता है
वैसे में बाल की खाल नोचने मे ज़्यादा वक़्त ज़ाया नही करता पर अब ऐसा सोच के देखे अब इस कहानी मे चूहो की क्या मानसिकता रही होगी, वो जिस सुरीली वाणी मे मदमस्त थे वो उन धुँओ मे जितना खोते रहे, उतनी ही दीवानगी सर चढ़ने लगती वो सुरीले नगमे उनको 'ब्रेन वॉश' करने की प्रक्रिया मे शामिल था वो सुरीली आवाज़ ने उन्हे मारने की सुपारी ली थी पर उनके लिए वो सुरीली आवाज़ थे और वो धुन मे धुत थे.
खैर, ज़्यादातर उधारण मे ऐसा ही होता है. बेगपाइपर आपके सपनो का शोषण करता है और धकेल देता है एक अनंत खाई मे!

वो अंधी मशाले जो किसी ने जलाई थी, धीरे धीरे आग का मतलब और मकसद भूल जाती है जब आग का व्यापार होने लगता है, तो हवा भी साजिश करती है आगो से, के वो जलती भी रहे और बुझ भी ना पाए
तो सबसे बेहतर तामीर यही हो सकती है के पहले तो आग तो ना ही पकड़ो तो बेहतर है क्यूंकी किसी ने कहा है "आग से खेलो तो हाथ तो जलेंगे ही" बेहतर है दूर रहो या "ऐसा ही होता आ रहा है" या "जाने दो" की तसल्ली दिल पे हाथ रख कर दे दो पर खुदा ने इंसान को सोच समझने की ऐसे ताक़त दी है के दिल की किसी ना किसी कोने मे शिकवा, गुरूर या प्रतिशोध का जुगनू दिल मे घुसा ही रहता है अब ये आप पे है के आप उस आग को अपने लिए ज़रूरी समझते है या नही अगर ज़रूरी है तो भी आग अगर सर्दिया मे अलाव बन रही है तो ठीक है वरना गर्मियो मे अलाव! आप समझदार हो!

Friday, 27 March 2015

हर शाम के बाद अंधेरा

अब ये शहर काटने को दौड़ता है। स्ट्रीट लाइट्स की छपाई से उतार आने वाली मेरी ही परछाई मुझसे हज़ारो सवालो की नुमएन्दे छोड़ देती है हज़ारो जवाब तलाशती है! ना तो अब मुझसे भीड़ दिखाई देती है, ना गाड़िया के हॉर्न और ना ही लोगो की बात-चीत की भिन भिनाति हुई आवाज़े हर चाल और हर शे के साथ नीचुड्ता जाता है मेरे सुन से पड़े चेहरे का रंग मेरी आँखे कुछ खोखले से ज्ञान के पीछे निरंतर दौड़ने मे ख़स्ता हो गयी है रंगत बदल गयी है इन आँखो की शक्ल की ये उस काले रंग के तालाब जैसी हो गयी है जिसमे इंडस्ट्रीयो का ज़ेहर छोड़ दिया जाता है और इस वजह से शायद कोई शख्स हिम्मत भी नही करता इसमे गौता लगाने का.. खुद मे भी नही!

Sunday, 15 February 2015

आँखे

ये आँखो मे राज़ तुम तमाम रखती हो.
एक कहकशा रखती हो.
एक इल्ज़ाम रखती हो.
मे लिख लेता हूँ नज़्म अक्सर तुम्हारी तारीफ मे टूटी फूटी.
मे तो बयान ही नही कर पता क्या तुम मुकाम रखती हो.
वैसे तो खिलाफत ए ज़ुल्म हूँ मे पर
ये आँखो के सूरमे से हमे अपना गुलाम रखती हो.!

Friday, 13 February 2015

एक वक़्त ऐसा भी था

एक वक़्त था मेरे बचपन का, जब हम मोबाइल, टेबलेट, लॅपटॉप से अंजान से और कंप्यूटर के नाम पे सिर्फ़ Solitaire और M S Paint एस्तेमाल करते थे और वही जानते थे. पर ना आजकल की तरह "बोर हो रहा हू!" वाला पेट डाइलॉग नही हुआ करता था. तब चाहे देश और हम टेक्नालजी मे कम थे पर वक़्त के मामले मे बड़े अमीर हुआ करते थे.
मे तोड़ा बहुत पैसे बचा के कॉमिक्स लाया करता था, कही जगह पे तो रेंट पे भी मिलती थी और घर पर बाल-भास्कर छोटू-मोटू ब बहुत सारी इकखट्टा हो गयी थी महीने-दर-महीने तो पहले जो मे खरीद लेता था..उसी अंतराल के आख़िरी दीनो मे कॉमिक्स रेंट पे लाया करता था. बहेरहाल, वो चाचा चौधरी की कहानिया जिनका दिमाग़ कंप्यूटर से भी तेज़ चलता है, साबू की ताक़त, बिल्लू जैसा तो मे बड़ा होके बनना चाहता था. उसके साइकल पे स्टंट कॉपी करने के चक्कर मे हाथ पैर तुढवा के आया..पिंकी बड़ी सयानी थी, नागराज, फॅनटम दुश्मनो को मार डालते थे. चंपक. बालहंस. और ना जाने क्या क्या! एक मज़ेदार से दुनिया थी वो भी. और सब मिल कर एक दूसरे को किससे सुनाया करते थे! ये हुआ वो हुआ और कॉमिक्स एक्सचेंज हुआ करती थी.

शेख चिल्ली के किससे, अकबर-बीरबा, पंचतंतरा.. बोरियत तो अब होती है सब कुछ है अपने पास!

पहले पढ़ाई के नाम पे शायद न सी ई र टी की पतली-पतली किताबे थी पर समझदारी और संजीदगी के लिए बहुत कुछ हुआ करता था. ना कोई डबल मीनिंग ना गंदे जोक्स. बस Time-pass के लिए मज़ेदार और रोमांचक किससे कहानिया.

Wednesday, 11 February 2015

कोशिशे

ऐसे लगता है जैसे अंदर ही अंदर एक दिल काँच के मानी टूट ता जा रहा है और उसी के टुकड़े सीने मे चुभ रहे हो और फिर गले मे आते है खलिश बनके जब किसी गुफ्तगू को परवाज़ देने की कोशिश करता हूँ! Puzzles की तरह अनंत कोशिशे करता हूँ सुलझाने की पर जैसे सूरज कैसे बाज़ आ सकता है अपने पाबंद दस्तूर से वैसे ही एक वो खालिश के टुकड़े अटकते है हलक़ मे! दरिया-ए-नील से भी गहरे ख़यालो मे डुबकिया लगती मेरी नफ़ज़ कभी भूल जाती है दोनो जाहानो मे से पहले जहाँ को जिसका भी सफ़र तेय करता है, गुमराह ज़िंदा लाश बनकर नही एक अफ़ज़ल और बेहतर तरीक़ो से जीना पड़ेगा!

ज़िंदगी की इसी जद्दोजेहेद मे ख़याली पुलाओ को पका लेता हूँ, पर ख़ाता नही हूँ!

कोशिशे रहेंगी बेहतर बनने की!

खुदा के साथ साथ खुद को भी खुश रखने की!




Monday, 9 February 2015

नक़ाब

हो रहा बुज़ुर्ग मेरे अब्दर का बचपन. जो कल तक ज़मीन पर रोया था बिलक कर. लोगो से बोलता हू ज़ख़्मी भी है आजकल मुस्कुराहट मेरी मुझसे बात करो पर नक़ाब उतार कर!!!

Rise Above Hate

ये दुनिया नफ़रतो का ढेर है, बिन ने निकलोगे तो हज़ारो मिलेंगी! तुम अपनी नफ़रते छांट लो और तुमसे अलग सोचने वाले अपनी नफ़रते और आपस मे लड़के रहना! ना वो तुम्हारी बात समझ पाएँगे ना तुम उन्ही बात! और ऐसे लड़ते - लड़ते ख़तम हो जाना!


पर क्या रिश्तो मे भी ऐसा ही होता है? बिल्कुल नही! तुम थोड़ा मेरा एतबार रखो, और मे तुम्हारा बावजूद इसके के गुंजाइश बहुत है फ़ास्लो मे, थोड़े कदम तुम बढ़ाओ, तुम हम बढ़ाए!


खैर! गुंजाइशे रखनी पड़ती है हर चीज़ मे!

कोशिशे रखेंगी किसी का दिल ना दुखे!

सच से तो हमेशा वास्ता ही है, पर चाहे तुम निगल सकते हो, कोई और नही!

तो सच भी वक़्त के मुंतज़ीर रहता है, याद रखे!


[Img Source : http://cmster.com/media/jn1ave5tTldLbUyRLV8xyiegmiGPauaFRtI3a14uGMJTbKR4Lx3EGj8AJUxNXoSi.jpg]

उजाला नही

ग़लती की थी वो लिखे हज़ार खत तुम्हारे हवाले ना सही आग के हवाले कर दिए थे.
बस यही सोचकर के सोच तो मिलती नही है ज़िंदगी कैसे मिलेगी :)

अब समझ मे ये नही आता. उन खातो के बुरादो का क्या करू जिस की जलाई हुई यादे अभी तक सवाल तलाश करती है.

वो कहते है ना आँखे बंद करते हो तो अंधेरा आता है उजाला नही...

Thursday, 5 February 2015

Me. Me. Me.

On personal grounds, i am an introvert. i rarely initiates any conversation and even if i try to do, it ends up very much quickly. i talk very less to the people around me especially my office collegues. But, meanwhile, i have a companion who is always with me, who criticize me, procastinate me, investigate many though and we usually trip together in lost thoughts processes and left with certainly no conclusion. That's me itself. i talk to myself. i have my own world inside me who have their own creatures, rules and paradigms. Most importantly, it is having the realest, blunt, rebel and the only version of me. Mehh!!

Monday, 12 January 2015

डाइयरी

ग़लती की थी वो लिखे हज़ार खत तुम्हारे हवाले ना सही आग के हवाले कर दिए थे.
बस यही सोचकर के सोच तो मिलती नही है ज़िंदगी कैसे मिलेगी
अब समझ मे ये नही आता. उन्न खतो के बुरादे का क्या करू जिस की जलाई हुई यादे अभी तक सवाल तलाश करती है.

वो कहते है ना आँखे बंद करते हो तो अंधेरा आता है उजाला नही...

Sunday, 11 January 2015

PJ Series - College memes!



















Compilation

खुश्बू बारिश की नही मिट्टी की होती है.
बारिश तो बस ज़रिया है !!

----------------------------------------

लौटा दिए मेने जवानी मे सारे बचपन के ख्वाब जैसे मेरे नौनिहाल के टूटे-फूटे खिलोने!


----------------------------------------

ताबीज़ मे क्या केद करना उसको जो हर तरफ़ है.

----------------------------------------
कब्र मे बैठ कर देख रहा हूँ जीने का ख्वाब.
आसान नही, मुश्किल भी नही.
शायद मुमकिन है पर इस बार 'शायद' नही!
देखते है.

प्यार करे

रंजिशे-ए-सरहद को छोड़ो, चलो एत्तेहाद करे,
प्यार करे.
निगाहो से गिरादे दफ़तन रंजिशो के पर्दे..
इज़हार करे,
प्यार करे.
मोहब्बत मे कहा देखे जाते ऩफा-नुकसा(न)
एतबार करे,
प्यार करे.

एक फिराक़

सबका पता नही पर ज़्यादातर लोग एक उम्र मे आके कही अंजान जगह मे भाग जाने की साची फिराक़ मे रहते है.. खैर, वो शायद दिलो के खलिश को शब्दो मे ज़ाहिर नही कर पाते पर अंदर एक बवंडर पनपता रहता है. पर क्या करे..रिश्ते, मजबूरियो की बेड़िया बंदिशे बनकर एक पिंजरे तक मे जीने की आज़ादी देते है. वो आज़ादी जो मूह पर हँसी लेपने की बुरी आदत भी सीखा देती है. आजिसी का दरिया कभी करवाते पलट ता थोड़ी है.
काश गुमनामी का कोई समुंदर होता और उमसे गोते लगाकर डूब जाना भी आसान होता. तो गुम हो जाते एक अपनी-अपनी कहकशाओ मे.

और हां! ये अंदर की बात है किसी को बताना नही. श्श्श्!!

Monday, 5 January 2015

1 जनवरी 2015

नये साल के कपड़े पहन लिए है. चलो दुविधाओ से मुक्त, नयी दिशाओ को पंख लगाने के लिए 2015 गया है. कल मुझे बहुत बुरा लग रहा था के 1 जन्वरी जो छुट्टी घोषित थी कंपनी मे पर क्यूंकी हमारा सपोर्ट प्रॉजेक्ट है मतलब 24/7 वक़्त मे क्लाइंट के साथ सहायक रहना है. आज मुझे जाना है दफ़्तर चाहे कितनी ही घिंन कर लो. कल की पार्टी मे जो नाचे थे, टाँगे अभी भी दुख रही है. देरी से उठा था पर ऑफीस जाने मे भी अभी कुछ वक़्त है. पर वो भी खाने, नहाने, मेसेजस का जवाब देने मे दर्याफ़्त हो चुका था. Whatsapp के सारे Messages भी नही पढ़े थे पर उसका कोई मतलब भी नही था, सब एक ही जैसे थे.

बहुत आजिसी है के नये साल के पहले दिन मे ऑफीस जाना पड़ रहा है. शायद कुछ ही ऐसे बद-बदनसीब होंगे जिनके साथ ऐसा सुलूक मुनासिब होता है. गुस्सा भी बहुत है, पर वो कहते है ना नौकरी और औलाद के सामने किसी की नही चलती. तो कितनी भी रुसवाई हो, जाना पड़ रहा है..
Cab आई लेने के लिए.. .Evening shift थी और ये मनहूस मौसम भी इतना ज़ुल्मी हो रहा है, हल्की हल्की बारिश और शून्य उमस. मजबूरी साहब!

ऑफीस के गेट से मे जब दाखिल हुआ तो जो मेरा डी तफ़तीश करने वाले सेक्यूरिटी गार्ड्स वही थे. बारिश से जो गंदे जूते के कदम और छींट फर्श पर बाक़ी रह गये थे, उससे साफ करने वाली बूढी औरत जो Cleaning स्टाफ वाली Dress मे थी. वो भी वही थी. अपने हुलिए और मूह-हाथ ढोने के हिस्सब से वॉश-रूम की और बड़ा. तो वॉशबेसिन और पेपर रोल को अपनी जगह रखने वाल लोग वही थे. रोशनी कम थी. स्टाफ भी कम था. मतलब बिल्कुल ना के ही बराबर.
सारे मेल्स चेक करके जब लंच करने कॅंटीन मे गया, वो लोग भी वही थे.
सब तो वही थे तो क्यू मुझे मेरी बदनसीबी का रोना रहा था. मेरी ऑफीस के सहकर्मी नही थे पर वही सब थे.

कुछ पुराने पड़े कंप्यूटर्स और वाइरिंग को दुरुस्त और चेक करने वेल लोग भी वही थे. उन सब की शकल की लिखावट मेने पढ़ी नही,पर सच तो ये है के मेरी शाकले पढ़ने की हिम्मत भी नही हुई. मे तो सिर्फ़ एक दिन के ही मजबूरन मोजूद्गी से इतना खफा था. बेचारे ये सब लोग जो हुमारे सपोर्ट मे सपोर्ट करते है. अगर हम मे से एक भी शख़्स को रात को आना पड़ता है, तो ये बेचारे भी तो आते है.
Coorporates का हिसाब-किताब इसलिए भी मुझे नही पसंद.
पर ये मेरी ख़ुशनसीबी है ये मेरी पयदैश एक अच्छे और पढ़े-लिखे कुनबे मे हुई है. अच्छी शिक्षा से इतना फरक पड़ सकता है, आज उसका ये चेहरा भी देखना पड़ेगा. मेरे खुशनसीब होने का स्लीडेशोव ज़हेन के सामने झलकने लगी. पर अंदर एक खाला सी हुई के इतना फरक क्यूँ? काश मेरी पेदईश कमतर घराने मे होती तो क्या मे कंप्यूटर के सामने वाली सीट पे सुकून से बैठ पता या 10 घंटे खड़े रहकर सबके डी कार्ड की तफ़तीश पड़ती. इतनी एहमियत भी होती नौकरी की अगर इतनी आसानी सी मिल जाती.
जब मे 31 डिसेंबर को नाच रहा था और खुशी सी झूम रहा था तब आधा जाग अपने पेट पालने के लिए काम कर रहे थे के उसे रोज़ वो भूके ना सोए.

नया साल अब अच्छी सोच के साथ गुज़रेगा J